अयोध्या
Trending

सबजूनियर,जूनियर व सीनियर स्कूली कराटे प्रतियोगिता का हुआ समापन

सबजूनियर,जूनियर व सीनियर स्कूली कराटे प्रतियोगिता का हुआ समापन

अयोध्या के डा भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम के मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर बालक बालिका स्कूली कराटे प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। तीनों वर्गों को मिलाकर ओवर आल चैंपियनशिप लखनऊ मंडल ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर वाराणसी मंडल तथा तीसरे स्थान पर आजमगढ़ मंडल रहा। अंतिम दिन सीनियर बालक वर्ग के 82 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ के बृजेश कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। सीनियर बालिका वर्ग के 32 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की अनुष्का शर्मा,64 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ की साक्षी तथा 68 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सहारनपुर की श्रद्धा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा वर्तमान में खेलों के लिए स्वर्णिम कार्य किया जा रहा है। खेल संघ ही नहीं राजनीतिक माध्यम से भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन कराया जा रहे हैं। खेल को शिखर पर ले जाने में केंद्र व प्रदेश की सरकारें अहम भूमिका निभा रही हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य तथा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज व राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। एनसीसी और स्काउट के छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्कूली क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस मौके विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share