अयोध्या
Trending

अयोध्या की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीर्थ है और यहां के कड़-कड में भगवान है

अयोध्या की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीर्थ है और यहां के कड़-कड में भगवान है

अयोध्या में श्रद्धा से सराबोर बोले अनुपम खेर श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण ना ही मिला तब भी आऊंगा और लाइन में खड़ा हो जाऊंगा।

जो भी मेरा इंटरव्यू देखते हैं शो देखते हैं मेरी बात सुन रहे हैं उनको अयोध्या एक बार जरूर आना चाहिए -अनुपम खेर

अयोध्या पहुचने और राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन करने के बाद अनुपम खेर श्रद्धा से अभीभूत नजर आए अयोध्या आने के साथ शुक्रवार को अनुपम खेर ने अपने मां का सपना पूरा करने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने पर उनके साथ आने की बात कही थी लेकिन रामलला का दर्शन करने के बाद वह कहते हैं मैं आऊंगा जरूर निमंत्रण नहीं मिला तब भी दर्शन करने के लिए लाइन में खड़ा हो जाऊंगा अयोध्या की मिट्टी के हर कण में तीरथ है हर कण में भगवान है यही नहीं अनुपम खेर लोगों से अपील करते नजर आए की जो भी उनकी बात सुन रहे हैं वह एक बार अयोध्या जरूर है और अयोध्या की महिमा और श्रद्धा में साराबोर हो जाए ।

अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की रात्रि मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अयोध्या पहुंचे थे आने के साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी मां अयोध्या आते समय कह रही थी मुझे भी ले चल मैं अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और आमंत्रण मिला तो उनके साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आऊंगा मगर शनिवार की प्रातः रामलला का दर्शन करने के बाद अनुपम खेर श्रद्धा से ओतप्रोत दिखे राम जन्मभूमि मंदिर के साथ कनक भवन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अनुपम खेर ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां को दर्शन कराए यही नहीं उन्होंने कहा वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे जरूर निमंत्रण नहीं मिला तब भी वह लाइन में खड़े होकर दर्शन करेंगे लेकिन आएंगे जरूर।

अनुपम खेर .. जी मै जरूर आऊँगा निमंत्रण नही मिला तब भी लाइन में खड़ा हो जाऊँगा , जय श्री राम ।

यही नहीं अनुपम खेर श्रद्धा के मार्ग पर पग – पग चलते और प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए और कहा अयोध्या की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीर्थ है और यहां के कण- कण में भगवान है ।

अनुपम खेर ..यहाँ की हर मिट्टी में हर पत्थर में तीरथ है यहाँ पर रामलला ये सब चले होंगे भगवान हर कण कण में है यहाँ ।

हनुमानगढ़ी के बाद राम जन्मभूमि और कनक भवन का दर्शन पूजन करने के बाद अनुपम खेर कहते हैं जो भी सनातनी है या सनातनी न भी है अयोध्या आने पर सबको आशीर्वाद मिलता है यहां आप आकर मुझे बहुत अच्छा लगा है जो भी लोग मेरा इंटरव्यू देखते हैं मेरा शो देखते हैं मेरी बात सुन रहे हैं सबको अयोध्या आना चाहिए और यहां की श्रद्धा में रच बस जाना चाहिए ।

अनुपम खेर .. आज सुबह स्थान पर गए जहाँ भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है अब राम सिया राम इस कनक भवन में आया हूं प्रार्थना करने अपनो के लिए देश के लिए सभी सनातनियों के लिए सभी नॉन सनातनियों के लिए भी यहाँ पर सबको आशीर्वाद मिलता है और मै अयोध्या में जितने भी लोग आप के जरिये ये शो देखते है इंटरव्यू देखते है मै प्रत्येक भारतीय को दुनिया के किसी भी इलाके में रहता हो आप ये कर्तव्य बना लीजिए आप अयोध्या में आये यहाँ पर यहाँ की देवभूमि यहाँ पर सुंदर अति सुंदर देवभूमि जो सीता राम हनुमानगढ़ी के मंदिरों में आये और आशीर्वाद संलिप्त पाए और मुझे बहुत अच्छा लगा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share