गोंडालाइव अपडेट
अज्ञात कारणों से दलित के घर मे लगी आग गृहस्थी जलकर हुई राख
गोंडा जनपद के हलधरमऊ विकास खण्ड के अंतर्गत बमडेरा पंचायत के पिपरी मजरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे सर्वेश के घर की गृहस्थी जल कर राख हो गई वही आग की चपेट में आने से छैलू का भी आर्थिक नुकसान हुआ है ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया सर्वेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि छप्पर में रखा हुआ गृहस्थी का सामान , गेहूं व जानवरो का चारा भूषा आदि जलकर राख हो गया जिससे लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है । प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है लेखपाल को सूचित किया गया है आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।