उमरी बेगमगंज गोंडा स्थानीय थाना परिसर में ईद उल फितर त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
उमरी बेगमगंज गोंडा स्थानीय थाना परिसर में ईद उल फितर त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों से अपील करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने कहा आगामी त्योहार ईद उल फितर के साथ ही 84 कोसी परिक्रमा यात्रा क्षेत्र से गुजरेगी इस दौरान आप सभी लोग सौहार्द बनाए रखें और जो भी लायन आर्डर को प्रभावित करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने उपस्थित लोगों से सभी गांव के बारे में सूचना मांगी और समस्याओं की जानकारी ली थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा यदि कोई समस्या हो तो तुरंत हमें फोन पर अवगत कराएं बैठक में एसआई जय नाथ पंडित राजीव यादव संजय अग्निहोत्री क्षेत्रवासी प्रधान पूरे डाल राजेश पांडे माता प्रसाद शुक्ला सुरजीत सिंह राम भान सिंह बौखल सिंह अमित सिंह सत्रोहन मोर्या पंकज सिंह कमलेश सिंह रमजान अब्दुल व हाफिज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।