कटरा बाजार । चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर अनिल सिंह की ड्रायर मशीन के पंखे में फंस जाने से कटकर मौत
गोंडा/कटरा बाजार । चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर अनिल सिंह की ड्रायर मशीन के पंखे में फंस जाने से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद चीनी मिल के बड़े अधिकारियों ने हाथ खड़े कर लिए। चेन्नई की एक कंपनी थ्रायल के ठेकेदार आलोक श्रीवास्तव ने थाने पर दिए लिखित सूचना में कहा है कि उसके अंडर में एक सौ से अधिक मजदूर चीनी मिल में काम करते है। शनिवार की शाम लगभग पांच बजे बिहार थाना/गांव बेतिया का रहने वाला अनिल (30) ड्रायर मोटर के पास कुछ काम कर रहा था तभी अचानक मोटर में खराबी आ जाने से वह चलने लगा जिसके पंखे में वह फस गया जब तक आस-पास के मजदूर उसे बचाने पहुंचे तब तक उसके परखच्चे उड़ गए घटना से मिल परिसर में हडंकप मच गया। मिल के कर्मचारियों व मजदूरो ने उसके शव को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया ट्रायल कंपनी के ठेकेदार आलोक श्रीवास्तव की तहरीर पर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना की सूचना अनिल के परिजनों को दे दी गई है।
श्रम कल्याण अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में हुई मजदूर की मौत के बाद परिजनों को लगभग दस लाख रूपये की मदद चीनी मिल द्वारा किया जायेगा।