गोंडालाइव अपडेट
किशोर की ट्रैक्टर से फिसल कर गिरने से मौत
वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के परसिया में सुबह ट्रैक्टर से जा रहे किशोर की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई।पुलिस ने सूचना दर्ज कर लिया है।
त्रिभुवन निषाद निवासी मल्लाहनपुरवा परसिया द्वारा स्थानीय थाने पर दर्ज कराई सूचना के अनुसार उसका नाती मोनू(16) पुत्र राम तीरथ सुबह ट्रैक्टर से नवाबगंज जा रहा था।अचानक फिसल कर सड़क पर गिर गया।जिससे उसे काफी चोटें आईं।इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।