गोंडालाइव अपडेट
गोण्डा-उतरौला मार्ग पर बेकाबू होकर ट्रक पलटा
कोतवाली देहात क्षेत्र के सालपुर चौकी अन्तर्गत गोंडा उतरौला मार्ग पर बुधवार सुबह सिसउर पुल के पास पानी टंकी से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर उपस्थित ट्रक चालक धनपाल निवासी जिला एटा ने बताया कि दिल्ली से पानी की टंकी लादकर उतरौला के लिए जा रहे थे । एकाएक एक छुट्टा जानवर भागता हुआ आ गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी, उसने किसी प्रकार से जान बच गई । सालपुर चौकी प्रभारी शेषमणि पांडे ने बताया कि फिलहाल लिफ्टर मंगाकर गाड़ी उठवा कर भेज दिया गया है।