
गोण्डा जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर बुधवार को एसपी आकाश तोमर ने पांच उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। साथ ही दो निरीक्षकों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे को थाना कौड़िया से चौकी प्रभारी बड़गांव कोतवाली नगर, बब्बन सिंह को चौकी प्रभारी बड़गांव से रष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली देहात, अजय पांडेय को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मसकनवा, बृजेश कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी मसकनवा से प्रभारी अंगुष्ठ छाप, उपनिरीक्षक भोलाशंकर को थाना खरगूपर से चौकी प्रभारी पथरी बाजार बनाया गया है। वहीं निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी को प्रभारी मीडिया सेल के साथ जनशिकायत सेल, नरेंद्र बहादुर सिंह को प्रभारी रिट सेल के साथ जन सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।