गोंडालाइव अपडेट

जिलाधिकारी उज्जवल कुमार नगर निकाय चुनाव के सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

गोण्डा के डीएम उज्जवल कुमार ने नगर निकाय के संबंध में प्रेस कान्फ्रेस की उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें
गोंडा जनपद में 10 नगर निकाय हैं जिनमें 3 नगर पालिका (गोंडा, करनैलगंज और नबाबगंज हैं तथा 7 नगर पंचायत कटरा, मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर, धानेपुर, बेलसर, और तरबगंज हैं
जिले में कुल 262389 मतदाता हैं जिसमें 138484 पुरुष तथा 123905 महिला मतदाता हैं ।

  • नगर पालिका परिषद गोंडा में 105372 मतदाता हैं जिनमें 56028 पुरुष तथा 49344 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पालिका परिषद करनैलगंज में 30532 मतदाता हैं जिसमें 16171 पुरुष तथा 14361 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 15446 मतदाता हैं जिसमें 8216 पुरुष तथा 7230 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत खरगूपुर में 8232 मतदाता हैं जिसमें 4319 पुरुष तथा 3913 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत धानेपुर में 21142 मतदाता हैं जिसमें 10454 पुरुष तथा 10688 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत कटरा में 16823 मतदाता हैं जिसमें 8732 पुरुष तथा 8091 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत परसपुर में 14158 मतदाता हैं जिसमें 7347 पुरुष तथा 6811 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत बेलसर में 25217 मतदाता हैं जिसमें 9407 पुरुष 8232 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत तरबगंज में 17639 मतदाता हैं जिसमें 9407 पुरुष तथा 8232 महिला मतदाता हैं।
  • नगर पंचायत मनकापुर में 7828 मतदाता हैं जिसमें 4228 पुरुष तथा 3600 महिला मतदाता हैं।

जिले में 04/05/2023 को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा ।वहीं 13/05/2023 सुबह 8 बजे से मतगणना होगी ।जिले के सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।जिले में कुल 114 मतदान केंद्र तथा 323 मतदान स्थल हैं।वहीं जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share