गोण्डा।।
थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंडरी बल्लभ गांव निवासी युवक तालाब में नहाते समय गहरे पानी में उतर जाने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार राजेश वर्मा 45पुत्र कुंज बिहारी वर्मा गांव के पोखरे में आज दोपहर नहाने गये थे जिनकी डूब कर मौत हो गई। चौकी प्रभारी पवन सिंह एवं उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह ने बताया सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची शव को बाहर निकाल गया शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।
वहीं चौकी प्रभारी ने बताया मृतक की पत्नी रीता देवी वर्मा ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसके पति दोपहर में गांव के पोखरे में नहाने गये थे जिनकी डूब कर मौत हो गई है।। सम्भवतः नहाते समय मृतक गहरे पानी में चला गया और उसकी डूब कर मौत हो गई।।