स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, अभिभावकों सहित जनमानस को किया गया जागरूक
गोण्डा जनपद के रुपईडीह शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैबुडवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के रैली को ग्राम प्रधान संगीत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापिक श्री मती शशि के नेतृत्व में विभागीय निर्देशों का अनुपालन करते हुए \”स्कूल चलो अभियान\” के तहत अध्ययनरत छात्र छात्राओं की एक रैली निकाली गई। जिसमे नामांकन में वृद्धि हेतु क्षेत्रीय अभिभावकों से सम्पर्क किया गया।
इस रैली के दौरान विद्यालय के बच्चों ने \”घर-घर शिक्षा दीप जलाओ– लड़का-लड़की सभी पढ़ाओ\”,\”बेटी-बेटा एक समान, फिर क्यों भेद करें इंसान\”,\”पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की * साक्षर – गोण्डा, शिक्षित-गोण्डा \” जैसे अनेक स्लोगन के नारे लगाते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन कराने हेतु जागरुक किया। इस रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती शशि प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, अध्यापक अमर नाथ उपस्थित रहे।