यूपी में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगह से लाउडस्पीकर उतरवाए गए जबकि कई जगह आवाज कम करवाई गई। सुबह पांच बजे शुरू किए गए अभियान में सात हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई गई जबकि तीन हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए। अभियान के तहत जिलों में अधिकारियों के नेतृत्व में चेकिंग टीमें बनाई गईं और धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र चेक करवाए गए। इस दौरान निर्धारित सीमा से अधिक डेसीमल पर पाए जाने पर लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए।
वहीं शासन के निर्देश पर गोंडा जिले में सुबह धर्मस्थलों पर लगे 38 लाउड स्पीकर उतारे गए। इस अभियान की निगरानी के लिए एसपी अंकित मित्तल और एएसपी शिवराज खुद मौके पर पहुंचे।
एसपी अंकित मित्तल ने बताया जिले में धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर 1351 लाउडस्पीकर लगे है। इनमें जांच के दौरान 214 जगहों पर लाउड स्पीकर मानक के मुताबिक बजते नही मिले। पुलिस ने धर्मगुरुओं से बात करके 176 जगहों पर आवाज कम कराई। जबकि 38 स्थानों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर धर्मगुरुओं के सहयोग से उतरवा लिए। एसपी ने बताया कि कोई भी बिना परमीशन के लाउडस्पीकर का प्रयोग न करे। जिन स्थानों पर परमीशन है वहां पर मानक के अनुसार ध्वनि तीव्रता कम करने के निर्देश दिए गए हैं।