गोंडा
Trending

त्नी की हत्या कर शव को 10 किलोमीटर दूर बहन के गांव के पास गन्ने के खेत में दफनाया

त्नी की हत्या कर शव को 10 किलोमीटर दूर बहन के गांव के पास गन्ने के खेत में दफनाया

गोंडा जिले के धानेपुर थाना के गांव हरिहरपुर में दहेज न मिलने पर एक हैवान पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर शव को अपने बहन के गांव के पास विसुही नदी के किनारे गन्ने के खेत में शव को दफना दिया। किसी ने इसकी सूचना मायके वालों को दे दिया। आधी रात को ही मायके पक्ष के लोगों ने पहुंच कर खोजबीन करना शुरू कर दिया। मृतका के भाई वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि उसके बहन की शादी वर्ष 2018 में हरिहरपुर रुद्रगढ़ नौसी के रहने वाले पवन वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका बहनोई दहेज में कार की मांग को लेकर आए दिन मारता-पीटता था। जिसके लिए कई बार सुलह समझौता भी हुआ। इस बार नवरात्र में मेरे बहनोई के मामा आए और अपनी जिम्मेदारी पर बहन को लेकर गए। उन्होंने कहा कि इस बार इन्हें कोई मारे पिटेगा नहीं। उनकी बातों को मानकर हम लोगों ने भेज दिया। सोमवार की रात करीब 10 बजे के आसपास हम लोगों को इसकी सूचना मिली। इसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दिया। हम लोग बहन के घर आए यहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद उनके मां के घर गए वहां भी ताला लगा था। फिर हम लोग पता करने लगे तो पता चला कि मेरी बहन की हत्या उनके बहनोई के परिवार वालों ने मिलकर कर दी है। उसके बाद घर से करीब 10 किलोमीटर दूर सुगानगर अपने बहनोई के गांव के पास गन्ने के खेत में शव को दफना दिया है। फिलहाल पुलिस ने दफन गए स्थल को चिन्हित कर लिया है। जिलाधिकारी से परमिशन मिलने के बाद कल शव को कब्र से निकलकर डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के बहन और बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share