गोंडा
Trending

साइबर ठगों से ऐसे रहे सावधान, गोंडा पुलिस ने दी अहम जानकारी

साइबर ठगों से ऐसे रहे सावधान, गोंडा पुलिस ने दी अहम जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। एटीएम बूथ के अन्दर पैसा निकालते समय पिन हमेशा अपनी हथेली से छिपाकर डालें। जब भी पैसा निकालने जाये किसी अन्जान व्यक्ति को बूथ के अन्दर न प्रवेश करने दे। एटीएम वहाँ प्रयोग करे जहाँ गार्ड मौजूद हो। कार्ड स्वैप मशीन का प्रयोग स्वयं करें। किसी अन्य व्यक्ति को स्वैप करने के लिए न दे। शापिंग मॉल, होटल, पेट्रोल पम्प पर इस्तेमाल करते समय छिपे कैमरे का विशेष ध्यान रखें। स्वैप मशीन के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर कार्ड स्वैप न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अंगूठा किसी भी फार्म पर लगाकर मत दें।
ग्राहक सेवा केन्द्र पर आधार पेमेन्ट के माध्यम से पैसा निकालते समय अपने अंगूठे का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, नयी सिम लेने के लिए कई बार फिंगर स्कैन न करें। मोबाईल फोन पर अज्ञात यूपीआई लिंक कदापि ओपन न करें। किसी के कहने पर कोई भी लिंक या मैसेज किसी अन्य मोबाईल नम्बर पर फारवर्ड न करे। अपना यूपीआई पिन किसी अनजान यूपीआई लिंक पर न डाले। यूपीआई, गूगल पे. फोन-पे या पेटीएम पिन का प्रयोग करने से एवं QR कोड स्कैन करने से पैसे आपके ही खाते से कटते हैं। किसी से पैसा लेने के लिए कभी पिन की आवश्यकता नहीं होती। किसी फोन कॉल पर किसी के कहने से अपना पिन डालकर बैलेंस न चेक करें। कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च न करें। बोनस प्वाइंट, रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, KBC आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपने बैंक डिटेल फोन पर शेयर न करें। अपने फोन पर आये ओ०टी०पी० को किसी से साझा न करें। किसी प्रकार का एप्स जैसे टीमविवर, ऐनी डेक्स आदि किसी के कहने पर मोबाइल में इनस्टॉल न करें। सस्ते एवं आसान लोन के लालच में प्ले स्टोर से कोई भी लोन एप डाउन न करें। क्योकि ये एप आसानी से लोन देकर आपके फ़ोन का निजी डेटा(Contact, gallery) ले कर आपको अत्यधिक ब्याज चुकाने के लिए आपके रिश्तदारों एवं मित्रों को परेशान करते है। लोन हमेशा अधिकृत बैंक से ही ले। अनाधिकृत लोन एप से बचें। सेना के जवान बनकर सामान बेचने वाले व्यक्ति का वेरीफिकेसन जरुर करें, डिलीवरी मिलने से पहले कोई भी पेमेंट न करे। सस्ते के लालच में किसी खाते में एडवांस पेमेंट न करें। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं को कम से कम साझा करें। अपना पासवर्ड किसी भी व्यक्ति से शेयर कदापि न करें। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन आन रखें। अपने मोबाइल नंबर, मेल एवं मित्रों की सूची छिपा कर रखें। प्रोफाइल लॉक रखें। किसी अन्य मोबाईल या डेस्कटाप पर अपनी सोशल मीडिया आईडी ओपन करने से बचें, सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक भड़काउ झूठी सूचनाओं को पोस्ट, लाईक, कमेन्ट, शेयर करने से बचे। अनजान लोगो का सोशल मीडिया पर फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचे। अनजान महिला से चैट न करें न ही अपना whatsapp नंबर शेयर करें। वित्तीय साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 या 112 पर दे एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को तत्काल रिपोर्ट करें, अन्य साइबर अपराध की रिपोर्ट वेबसाइटhttps://cybercrime.gov.in/ पर अथवा UPCOP एप के माध्यम से भी की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share