डीएम नेहा शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया शिलान्यास
DM Neha Sharma laid the foundation stone of Anganwadi center
गोंडा जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड पंडरी-कृपाल के ग्राम तेलियानी उपाध्याय में शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु शिलान्यास विधि विधानपूर्वक किया गया, जिसमें जनपद में कुल 58 नए आंगनवाड़ी भवन निर्मित होंगे। साथ ही साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित होने वाली हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद में संचालित 3095 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शिक्षा ग्रहण वाले 3 से 06 वर्ष के आयु वर्ग के 128231 बच्चे लाभान्वित होंगे।
शुक्रवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग में बड़ा दिन रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु बनने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु शिलान्यास किया गया, तो साथ ही साथ प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड मील योजना की शुरुआत की इसी क्रम में जनपद गोंडा में भी जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया। पंडरी कृपाल ब्लाक के ग्राम तेलियानी उपाध्याय के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी के आगमन के पश्चात् जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, तो वहीं सीडीपीओ अभिषेक दूबे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। तदोपरांत भूमि पूजन कर नए बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए सभी को बधाई दी एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की पण्डरी कृपाल ब्लाक में कुल 05 तथा पूरे जनपद में कुल 58 नए आंगनवाड़ी भवनों हेतु शिलान्यास आज किया गया है। बाल विकास विभाग द्वारा 02 लाख, पंचायती राज विभाग द्वारा 02 लाख और मनरेगा द्वारा 7 लाख 84 हजार , इस प्रकार कुल 11 लाख 84 हजार की राशि से एक एक आंगनवाड़ी भवन निर्मित होगा। प्राथमिक विद्यालय के ही कक्ष में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर आए हुए 03 से 06 वर्ष 43 बच्चों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने हाथों से गरमा-गरम भोजन परोसा गया, साथ ही साथ केला और लड्डू का वितरण भी किया गया। सभी बच्चे गरमा गरम भोजन खाकर बहुत खुश हुए। बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के करकमलों द्वारा इस महात्वाकांक्षी योजना शुभारंभ किया गया है। अब यह योजना पूरे जनपद में चलेगी। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बाल विकास ,शिक्षा,पंचायतीराज आदि विभाग का भी सहयोग है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों हेतु भोजन का निर्माण विद्यालय के रसोइये द्वारा किया जायेगा। जिसका मीनू मिड डे मील के अनुसार ही है। रसोइया को इसके लिए अतिरिक्त मानदेय प्रति बच्चा 50 पैसा बाल विकास विभाग द्वारा अग्रिम दिया जा रहा है। साथ ही साथ बर्तन आदि की व्यवस्था पंचायती राज विभाग कर रहा है। गेहूं और चावल की आपूर्ति कोटेदार के यहाँ कराई जा रही है। जबकि आंगनवाड़ी और सम्बंधित ग्राम प्रधान का संयुक्त बैंक खाता संचालित करवा दिया गया है। जिसमे पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है, इसी पैसे से आंगनवाडी द्वारा दाल,सब्जी,तेल,मसाला,आदि रसोइया को दिया जायेगा। इस प्रकार यह महात्वाकांक्षी योजना आंगनवाड़ी केन्द्रों न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी वरन कुपोषण दूर करने में भी अतिसहायक होगी।