गोंडा में तमंचा लिए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक के पास में कई लड़के भी खड़े हैं। युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर लड़कों को चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उमरीबेगमगंज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र का अकौनी गांव का रहने वाला राहुल नाम का युवक अपने गांव के ही कुछ लड़कों के साथ हाथ में अवैध असलहा लिए चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से अपने हाथ में युवक अवैध असलहे को लिए है और आसमान की तरफ करके चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक अपने साथियों के साथ फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
उमरी बेगमगंज थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक कुछ बच्चों के साथ असलहा लिए हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।