ट्रेनों में लूट पाठ करने वाले को जी आर पी पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेनों में लूट पाठ करने वाले को जी आर पी पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोण्डा। जी आर पी पुलिस ने ट्रेनों में लूट पाठ करने वाले आरोपी को मनका पुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। जी आर पी प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा ,उपनिरीक्षक धर्मवीर, हेंड कास्टेबल संजय मद्देशिया, विपिन पांडेय व अजय कुमार ने आरोपी बृजेश कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी अहिया कमाल पुर थाना सम्मन पुर जिला अम्बेडकर नगर को मनका पुर रेलवे स्टेशन के आस पास चोरी का सामान व यात्रियों को लूटने उद्देश्य से घूम रहा था। तभी उस को गिरफ्तार कर लिया गया। उस के पास से चोरी का 1110 रुपये, एक जोड़ी सोने का मंगल सूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल वीवो कम्पनी का और पांच जोड़ी चोरी का मोबाइल बरामद किया है। जी आर पी प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी बृजेश कुमार से पूछताछ किया गया तो उस ने बताया कि वह यात्रियों से मेल जोल बढ़ा कर उन को खाने पीने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला कर बेहोश हो जाने पर लूट लिया करता था। गोण्डा जी आर पी थाना से लखनऊ चार बाग जी आर पी थाना मिला कर करीब एक दर्जन मुकदमा दर्ज है। पुलिस इस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी।