पूरे देवीपाटन मंडल में चलेगा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान
पूरे देवीपाटन मंडल में चलेगा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान
नजूल व राजकीय संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जे को ढहाने के साथ-साथ कब्जा करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जनपद गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि वह अपने अपने जनपदों में नजूल, वक्फ संपत्ति, राजकीय आस्थान, चकमार्ग, खलिहान, तालाब आदि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर अतिक्रमण मुक्त करायें। साथ ही अतिक्रमणकर्ताओ के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अभियान के उपरांत अपने-अपने जनपद में की गई कार्रवाई की आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि नजूल भूमि एवं राजकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के सर्वोच्च स्तर पर निरंतर गंभीर चिंता प्रकट की जा रही है। इसी क्रम में सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।