कटरा बाजार (गोंडा)। लखनऊ में वकालत कर रहे (26) के परमानंद तिवारी कटरा थाना क्षेत्र के शाहजोत गांव के पास कटरा- आर्यनगर मार्ग पर किनारे झाड़ी में अचेत अवस्था में पड़ा था आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार पहुंचाया जहां सर पर गंभीर चोट होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।उसके पिता चंद्रमणि तिवारी उर्फ पप्पू ने बताया कि वह लखनऊ में वकालत करता था गुरुवार की रात लखनऊ से नई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस लेकर घर थाना क्षेत्र खरगूपुर के गांव नरायणपुर माफी के लिए निकला था आखिरी समय 11 बजकर 03 मिनट पर उससे हमारी बात हुई थी उसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर हमारे छोटे बेटे भूलेखानंद से बात हुई तब उसने अपना लोकेशन कटरा बताया उसके बाद उसका फोन बंद हो गया उसके पास तीन फोन था मौके पर पुलिस को एक फोन मिला है जहां झाड़ी में वह पड़ा मिला था वहां आसपास खून भी नहीं पढ़ा था। उसके पिता का आरोप है कि धार दार हथियार से बड़े ही चालाकी से उसको मार कर फेंका गया है। जबकि उसकी मोटरसाइकिल सहित सलामत सीतापुर के रिशवा थाना में बरामद हुई है। कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर करूणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
इनसेट- पिता चंद्रमणि ने बताया कि उनके पांच बेटे है शिवानंन,सदानंद, परमानंद,लेखानंद,भूलेखानंद थे। परमानंद तिवारी तीसरे नंबर पर थे।