
गोण्डा। बाजार मे बिकने जा रहा कोटे का साढ़े सात कुंटल चावल 112 पुलिस ने बरामद कर लिया। पूर्ति निरीक्षक जुगुल किशोर और अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कोटे का साढ़े सात कुंटल चावल पिकअप पर लाद कर बडगांव की तरफ जा रहे थे। नूरामल मंदिर के पास 112 पुलिस ने चावल लदा वाहन को रोक लिया। उस से सम्बंधित अभिलेख मांगा गया। उस ने बताया कि झझरी विकास खण्ड के कोटेदार नारायन पुर वली ग्राम के विनोद ।