"मेरी माटी-मेरा देश" के तहत आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
"मेरी माटी-मेरा देश" के तहत आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर के कंपोज़िट विद्यालय पुरैना के बच्चों ने “भारत माता की-जय,अन्न जहाँ का हमने खाया,वस्त्र जहां के हमने पहने,वह है प्यारा देश हमारा,इसकी रक्षा कौन करेगा-हम करेंगें, हम करेंगें” जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाल कर पुरैना ग्राम पंचायत के “प्रथम विश्व युद्ध में देश हित में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 17 शहीदों” के स्मारक पर जाकर अपने श्रद्धासुमन तथा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा ने भारत माता के उन अमर शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा। कि अंग्रेजी हुकूमत से टक्कर लेते लेते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।मगर तिरंगे के मन सम्मान को आंच नही आने दिया। अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागना ही पड़ा।उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासी उन सभी अमर शहीदों को दिल से नमन करते हुए उन्हें सदैव याद करते है।जिनकी वजह से हमारा भारत देश आजाद हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा, शिक्षक बृजनन्दन आर्या,कन्हैया बख़्स सिंह,रसोइयां मीना देवी,विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य राकेश कुमार यादव,अशोक कुमार,आँगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुशीला देवी,समाजसेवी तथा वकील रमेश कुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह,नरेन्द्र सिंह,श्री परशुराम,पवन कुमार सिंह, विनोद सिंह,राम शंकर,मोहन लाल,देवी सिंह,ननकऊ सिंह,स्वच्छता कर्मी अशोक कुमार सहित तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहकर शहीदों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित किया।(आर के मिश्रा की रिपोर्ट)