
गोंडा -अयोध्या राज्यमार्ग पर सूरज पेट्रोल पम्प के पास की देर सायं करीब साढे बजे चलती कार में अचानक आग लग गई,और देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी।कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।कार चालक पवन पुजारी निवासी जागीर मौजा झिंगहा थाना राम गांव जिला बहराइच नें बताया गांव के रिंकू मौर्या, गोपाल मौर्या, संतोष कुमार, रामू मौर्या को कार से लेकर अयोध्या परिक्रमा कराने गए थे। परिक्रमा समाप्त होने के बाद सभी लोग कार से वापस अपने घर जा रहे थे।कार चालक ने बताया कि अचानक कार बंद हो गई दुबार स्टार्ट करने के लिए जैसे सेल्फ लगाया कि कार में आग लग गई।जब तक हम सभी लोग कुछ समझ पाते कार जलने लगी। उन्होंने बताया कि कार को सड़क के किनारे खड़ी करके सभी लोग नीचे उतर गए। मौके पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय नें बताया कि कार पूरी तरह जल गई है।कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।