
गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नाका के पास एक 65 वर्षीय व्रद्ध की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नौशाहारा निवासी 65 वर्षीय फज्जु खा पुत्र नवाब खा गुरुवार की सुबह घूमने घर से निकला था। चुंगी नाका के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई।