करनैलगंज में करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत
करनैलगंज में करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत
गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही है।
घटना गुरुवार की है कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत दिनारी निवासी शहादत अली पुत्र पीर गुलाम घर में अकेले थे। तभी उन्हें अज्ञात कारणों से करंट लग गया। ग्राम प्रधान जहीर खान ने बताया जब तक परिजनों वा आसपास के लोगों को करंट लगने की बात पता चलती अब तक काफी देर हो गई थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही शहादत अली की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सुजीत भारती वह हल्का दरोगा अजय कुमार सिंह मैं आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजने की बात कही है। परिजनों व गांव वालों में कोहराम मचा हुआ है।