गोंडा
Trending

पति की हत्या में ससुर को फंसाने वाले बहू जीवित बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति की हत्या में ससुर को फंसाने वाले बहू जीवित बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में षड्यंत्र कारी महिला के खिलाफ टीम गठित किया था।घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की हत्या की झूठी सूचना देने वाली महिला के ‘जीवित‘ पति को गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद किया गया।गुड़िया पत्नी राम करन निवासी बेसिया चैन थाना कोतवाली देहात अपने ससुर ननके देवर अर्जुन, श्याम, आज्ञा राम के बीच जमीनी विवाद था। महिला द्वारा न्यायालय के समझ झूठा प्रार्थना पत्र पेश करते हुए अपने ससुरालीजनों पर अपने पति रामकरन की हत्या कर गायब करने का आरोप लगा कर न्यायालय से आदेश करा लिया। 5. मई 2023 को थाना कोतवाली देहात में मुकदमा लिखा गया।घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
पुलिम टीम एवं सर्विलांस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की मृत्यु की झूठी सूचना देने वाली महिला के पति को जीवित गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद कर लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय को गुमराह करके झूठी सूचना पर मुकदमा का आदेश कराने वाली गुड़िया देवी व उसके पति रामकरन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही करने का आदेश दिया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि महिला गुड़िया व उसके पति का जमीन सम्बन्धी विवाद उसके पिता ननके व भाई श्यामलाल, आज्ञाराम और अर्जुन से चल रहा है। रामकरन व उसकी पत्नी गुड़िया को उसके परिजनों द्वारा रहने के लिये मकान व खेती बारी में हिस्सा नही मिला और परिजन इसी बात को लेकर दोनों का अपने पिता व भाइयों से झगड़ा होता था। राम करन व उसकी पत्नी गुड़िया ने गम्भीर साजिश के तहत रामकरन घर से निकलकर गुजरात चला गया और वही पर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने लगा था। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार,
अतिरिक्त निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद,
उपनिरीक्षक नागेश्वर पटेल, कांस्टेबल प्रवीण पाण्डेय,

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में षड्यंत्र कारी महिला के खिलाफ टीम गठित किया था।घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की हत्या की झूठी सूचना देने वाली महिला के ‘जीवित‘ पति को गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद किया गया।गुड़िया पत्नी राम करन निवासी बेसिया चैन थाना कोतवाली देहात अपने ससुर ननके देवर अर्जुन, श्याम, आज्ञा राम के बीच जमीनी विवाद था। महिला द्वारा न्यायालय के समझ झूठा प्रार्थना पत्र पेश करते हुए अपने ससुरालीजनों पर अपने पति रामकरन की हत्या कर गायब करने का आरोप लगा कर न्यायालय से आदेश करा लिया। 5. मई 2023 को थाना कोतवाली देहात में मुकदमा लिखा गया।घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
पुलिम टीम एवं सर्विलांस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की मृत्यु की झूठी सूचना देने वाली महिला के पति को जीवित गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद कर लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय को गुमराह करके झूठी सूचना पर मुकदमा का आदेश कराने वाली गुड़िया देवी व उसके पति रामकरन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही करने का आदेश दिया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि महिला गुड़िया व उसके पति का जमीन सम्बन्धी विवाद उसके पिता ननके व भाई श्यामलाल, आज्ञाराम और अर्जुन से चल रहा है। रामकरन व उसकी पत्नी गुड़िया को उसके परिजनों द्वारा रहने के लिये मकान व खेती बारी में हिस्सा नही मिला और परिजन इसी बात को लेकर दोनों का अपने पिता व भाइयों से झगड़ा होता था। राम करन व उसकी पत्नी गुड़िया ने गम्भीर साजिश के तहत रामकरन घर से निकलकर गुजरात चला गया और वही पर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने लगा था। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार,
अतिरिक्त निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद,उपनिरीक्षक नागेश्वर पटेल, कांस्टेबल प्रवीण पाण्डेय, 5 हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, कास्टेबल भारत चौहान, उपनिरीक्षक शादाब आलम प्रभारी साइबर सर्विलांस सेल कांस्टेबल हरिओम टण्डन साइबर सेल कांस्टेबल मनीष कुशवाहा , राजेन्द्र कुमार ने खुलासा करने में अपनी योगदान दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share