गोंडा में फुल्की वाले ठेले पर बैठा दिखा अजगर
गोंडा में फुल्की वाले ठेले पर बैठा दिखा अजगर
गोंडा जिले के थाना छपिया क्षेत्र के अंतर्गत भोपतपुर के पास एक फुल्की के ठेले पर अचानक अजगर बैठा मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे युवा इसे अपने मोबाइल फोन में कैद करने लगे। अजगर की फोटो क्लिक की जाने लगीं। वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने अजगर का रेस्क्यू किया।
जल्दबाजी में ठेले पर ही बैठे अजगर को लेकर छोड़ने निकले कि कुछ दूर पहुंचने पर अजगर ठेले से नीचे सड़क के किनारे गिर गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर बोरे में भरा। फिर उसी ठेले पर लादकर कई किलोमीटर जाकर के वन विभाग को अधिकारियों को सौंपा। अजगर को ठेले पर लादकर ले जाते और रेस्क्यू करते ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भोपतपुर के पास झांसी के रहने वाले अरविंद फुल्की का ठेला लगाते हैं। शाम को फुल्की बेचने के बाद उन्होंने ठेला घर के बाहर खड़ा कर दिया था। गुरुवार की सुबह जब अरविंद दोबारा अपने काम में जाने के लिए तैयारी करने लगे और ठेले के पास पहुंचे। तो उनके होश उड़ गए। ठेले में एक अजगर बैठा हुआ था। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी।