
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने लोक सभा चुनाव और कानून व्यवस्था को और सुधारने के लिए नगर कोतवाल का तबादला करते हुए चार निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। राजेश कुमार सिंह को नगर कोतवाली का प्रभारी बना दिया। यहां पर रहे सुरेंद्र कुमार शर्मा को खोडारे थाने का प्रभारी बनाया है। खोडारे निरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस लाइन भेजा है पुलिस लाइन से निरीक्षक अरुण कुमार को कोतवाली देहात का कार्यवाहक थाना प्रभारी बनाया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे संजय कुमार गुप्ता को कटरा थाना की कमान मिल गई।करुणाकर पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन से सन्तोष कुमार सिंह को कटरा थाना का अतिरिक्त प्रभारी बनाया। कर्नल गंज कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी गिविंद कुमार को पुलिस लाइन भेजा है। शम्भू सिंह को कर्नल गंज थाना का अतिरिक्त प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक छपिया के सुरेश वर्मा को पुलिस लाइन भेजा है। धाने पुर उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को छपिया की कमान मिली गई। पी आर ओ अंकुर वर्मा को धाने पुर थाना का प्रभारी बनाया है।