युवती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में की गई आत्महत्या
युवती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में की गई आत्महत्या
Gonda News: उमरी बेगमगंज गोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली में मंगलवार को युवती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में की गई आत्महत्या के मामले में में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने दोनों हत्या आरोपी मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरौली में मंगलवार को एक 26 वर्षीय विवाहिता नीलम ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतका के पिता डिड़सिया कला बेलसर निवासी रमेश कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए । उमरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी । जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति मुकेश कुमार कनौजिया व सास शीला कनौजिया के खिलाफ उमरी थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने के खुलासे के बाद पुलिस ने धारा 302 बढ़ाते हुए बुधवार को दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। धारा 302 की बढ़ोतरी के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।