
गोंडा।/करनैलगंज। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर गोनवा के पास तेज रफ़्तार वाहनों का कहर दिखाई दिया। हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गोनवा निवासी मोहम्मद आजम की पत्नी साबरा (22) की मौत हो गई, वहीं उसके एक वर्षीय मासूम बेटे अकील की हालत नाजुक बनी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज के मुताबिक गोंडा की तरफ जा रही एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार के पीछे एक रोडवेज बस का टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में उछल कर दूसरी पटरी पर जा गिरी। वहीं सड़क किनारे अपने बच्चे को लेकर खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी करनैलगंज ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया व बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोंडा के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कोतवाली लाया गया है। तहरीर मिलने में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।