गोंडा
Trending

कोचिंग पढ़ने गए छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप

कोचिंग पढ़ने गए छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप

गोंडा। कोचिंग पढने गये छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने से परिजनो में कोहराम मच गया। छात्र के पिता ने छपिया थाना मे छात्र के गुम शुदगी का मामला दर्ज कराया था।
छपिया थाना क्षेत्र ग्राम सेैजलपुर निवासी मस्तराम का 15वर्षीय पुत्र हरिओम उर्फ़ गोलू दिनांक बीते 18/09/23 सोमवार की शाम 4बजे पटखौली स्थित एक कोचिंग में पढ़ने निकला था। जब शाम को बेटा हरिओम वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोचिंग अध्यापक से संपर्क किया तो पता चला कि हरिओम कोचिंग आया था और पढ़ कर 5 बजे वापस यहां से जा चुका है। इस पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से पूरी रात आस पास तथा नाथ रिस्तेदारो में काफी खोजबीन बीन की किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला।

19/09/23 मंगलवार को दोपहर में छपिया पुलिस को गायब होने की लिखित सूचना दी गई किन्तु छपिया पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। आज 20/09/23 बुधवार की सुबह परिजनों को फोन से सूचना मिली कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के अमवा जंगल में एक लड़के का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की जिससे पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों की मानें तो कि छात्र का किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था तथा छात्र मोबाइल भी नहीं रखता था। छात्र गायत्री विद्यामन्दिर मसकनवा में कक्षा 10 का छात्र था। छपिया पुलिस की लापरवाही पूर्वक रवैए से परिजनो में काफी आक्रोश व्याप्त है।

मनकापुर पुलिस के द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर अमवां गांव मोड रोड पर रखवाकर 11बजे दोपहर तक कोई पंचनामा आदि की कार्यवाही न किये जाने से छात्र के गांव वालों ने मनकापुर मसकनवा मार्ग अमवां मोड रोड जाम कर दिया।सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर सुधीर कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक अरूण कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझा-बुझाकर कर शांत कराया व पोस्ट मार्टम हेतु शव को गोंडा भिजवाने की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share