गोंडा
Trending
गोंडा में अवैध खनन में दो जेसीबी व डंपर सीज
गोंडा में अवैध खनन में दो जेसीबी व डंपर सीज
गोंडा जिले की नवाबगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध खनन कर रही दो जेसीबी व दो डंपर को पकड़कर सीज कर दिया है। सोमवार को नवाबगंज थानाक्षेत्र में उपजिलाधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार तथा प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय ने फोर्स के साथ लखनऊ गोरखपुर हाईवे के बगल गांव महेशपुर में जेसीबी व डंपर लगाकर अवैध खनन करने कर रही दो जेसीबी व दो डंफर को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस टीम को देखते ही जेसीबी चालक व डंपर चालक मौके से भाग गए। पुलिस ने जेसीबी व डंपर को कब्जे मे लेकर सीज कर दिया।