गोंडा में आपसी कहासुनी को लेकर दर्जन भर युवकों ने की जमकर पिटाई
गोंडा में आपसी कहासुनी को लेकर दर्जन भर युवकों ने की जमकर पिटाई
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जन भर युवकों द्वारा एक युवक की बुरी तरीके से पिटाई की जा रही है। बारी-बारी से युवक की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है। यह वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच रोड पर 2 दिन पहले एक युवक की दर्जन भर युवकों से आपसी कहासुनी हुई थी जिसके बाद लोगों ने युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिसमें एक के बाद एक युवक पिटाई कर रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद अब नगर कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर आरोपियों को के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, लेकिन इस तरीके से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब दबंग में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। और बेखौफ होकर दबंग लोग युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।