राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना न देने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले- वादी के अपील करने पर होगी कार्रवाई
राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना न देने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले- वादी के अपील करने पर होगी कार्रवाई
गोंडा में सोमवार को राज्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना अधिकार अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ किया। सूचना आयुक्त डॉ. सुभाष चंद्र सिंह ने अधिकारियों को आरटीआई से संबंधित जानकारी दी। साथ ही जन सूचना अधिकार के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और जन सूचना न देने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वादियों को तुरंत सूचना कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा जिन का सूचना मांगने लोगों का पेशा हो गया है, ऐसे लोगों को चिह्नित करें। उनको अगर सूचना नहीं देने लायक है तो सूचना आप लोग मत दीजिए। क्योंकि यह लोग बार-बार जन सूचना मांग करके अगर आपके कार्य को प्रभावित कर रहे हैं और आपका सरकारी कार्य 75% प्रभावित हो रहा है तो पहले अपने कार्य को देखिए बाद में जन सूचना दीजिए। कुछ लोग जन सूचना मांगने को अपना धंधा बना लिए हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।जागरूकता कार्यशाला राज्य सूचना आयुक्त ने लंबित जन सूचना अधिकार अधिनियम के मामलों की समीक्षा की और समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों में जन सूचना उपलब्ध कराई जाए। अगर निर्देश के बावजूद भी जन सूचना नहीं उपलब्ध कराई जाती है तो अगर वह अपीलीय अधिकारी के पास अपील करता है तो आप लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।