
गोण्डा जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना तथा पुरानी इकाइयों के उन्नयन यथा फल प्रसंस्करण, खाद्यान्न प्रसंस्करण, दुर्गा प्रसंस्करण उद्योग, बेकरी उद्योग एवं अन्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मसाला, दाल, चावल, चिप्स, पापड़ बढ़ी द सेवई पास्ता इत्यादि हेतु परियोजना लागत का 90 प्रतिशत ऋण एवं इकाइयों में प्रयोग होने वाले मशीनरी एवं उपकरणों पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान के रूप में दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, गोण्डा में या डी०आर०पी० के मोबाइल संख्या 7985538416 पर सम्पर्क किया जा सकता है।