गोंडा ___ बकरीद तथा कांवर त्योहार को लेकर नगर प्रशासन मुस्तैद सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया बाजारों में भ्रमण और दल बल के साथ अराजक तत्वों को इशारों इशारों में दिया हिदायत। कि पैदा करोगे विवाद तो होगी सख्त कारवाही ।
ज्ञात हो कि कल प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिया था सख्त निर्देश जिसका आज अनुपालन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने दल बल के साथ बाजारों और घनी आबादी वाले मोहल्लों में किया भ्रमण एक तरफ जहां गस्त कर रहे अधिकारियों ने दबी जुबान अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दे दी कि यदि वे यदि किसी प्रकार की अराजकता फैलायेंगे तो जाएंगे जेल वही अराजक तत्वों में भी इस बात की मच गई खलबली की योगी सरकार के निर्देश पर नगर प्रशासन के साथ आंख मिचौली करना नहीं होगा ठीक और किसी प्रकार की अराजकता फैलाना उनके लिए होगा हानिकारक ।जनपद क्षेत्र में किए गए गस्त को लेकर राजकतत्वों में मच गई खलबली।