भगवान राम की नगरी में भगवान भोले के जयकारों की गूंज
भगवान राम की नगरी में भगवान भोले के जयकारों की गूंज
Kavad Yatra 2023 : खबर अयोध्या से है भगवान राम की नगरी में भगवान भोले के जयकारों की गूंज मची है आस्था के पथ पर हजारों कदम राम नगरी में मौजूद हैं मौका है भगवान शिव के पवित्र माह सावन का और भगवान राम की नगरी में स्थित मां सरयू के पवित्र जल को शिवभक्त लेकर भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद ले रहे हैं कावड़ यात्री उसके बाद पवित्र पावनी मां सहयोग का जल लेकर शिव भक्तों पर यात्रा करते हुए भदेश्वर नाथ बस्ती जिले के लिए निकले हैं राम नगरी में हर तरफ भगवान भोले के जयकारों की गूंज है सुरक्षा को लेकर के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं प्रशासनिक तैयारियां माकूल है संपूर्ण कावड़ यात्रा पथ पर सीसी टीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है इसके अलावा और राम नगरी से लेकर बस्ती जिले तक की कमान खुद आईजी अयोध्या के द्वारा संभाली जा रही है राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है आसपास के जिलों से ही रूट डायवर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पाठ कावड़ यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि राम नगरी में आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा है कांवड़ यात्री बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं सरयू जल लेकर अयोध्या से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं जगह-जगह से रूट डायवर्ट किए गए हैं बस्ती और अयोध्या के बीच रूट पूर्ण रूप से डायवर्ट किया गया है लखनऊ से आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है शिवभक्त जूस और उल्लास के साथ यहां से निकल सके उसको लेट कर तैयारियां की गई हैं आईजी रेंज अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार ने कहां की शिव भक्तों के साथ समन्वय बनाकर सद्भाव पूर्ण वातावरण में कावड़ यात्रा संपन्न कराई जा रही है कावड़ यात्रा को लेकर आसपास के सभी जनपदों में संबंध में बैठक की गई है कावड़ यात्रा को लेकर हम लोग सतर्कता बरत रहे हैं कवन यात्रियों की संख्या में कल से इजाफा हुआ है जो अगले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा संपूर्ण कावड़ यात्रा मार्ग कावंड़ियों से भरा है आईजी अयोध्या ने कहा कि इस बार श्रावणमास 59 दिनों का है पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल अंजाम दिया जा रहा है लखनऊ और गोरखपुर से रूट जावेडकर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर मोड़ आ गया है इसके साथ ही सुल्तानपुर जनपद सभी अयोध्या आने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर घुमाया गया है मोहर्रम को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैंKavad Yatra 2023 : भगवान राम की नगरी में भगवान भोले के जयकारों की गूंज |