
वजीरगंज(गोंडा)।बंदरों द्वारा फसलों को तबाह होते देख कर बानेपुर के किसानों ने उन्हें स्वयं पकड़ने का बीड़ा उठाया है। बंदर सभी फसलों के साथ-साथ सबसे ज्यादा क्षति धान की फसल को पहुंचा रहे हैं।अन्य जानवरों से बचाव के लिए किसानों ने बाड़ लगा रखी है लेकिन बंदर के लिए वह नाकाफी है।बंदर धान की बालियों को नोच कर खा भी रहे हैं व गिरा भी रहे हैं।बंदरों को पकड़ने के अभियान में सहयोग के लिए वन क्षेत्राधिकारी टिकरी रेंज ने अपना पिंजड़ा उपलब्ध कराया है।शर्त यह है कि बंदरों को पकड़ कर सुरक्षित ला कर टिकरी जंगल में छोड़ा जाय।गांव के महेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में नव युवकों ने अब तक लगभग दो दर्जन बंदर पकड़ कर जंगल में छोड़ा है।अभियान जारी है।मामला लगभग दो सैकड़ा बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का है।