गोंडा
Trending

बिना मुआवजा दिए मैजापुर चीनी मिल ने किया भूमि अधिग्रहण

बिना मुआवजा दिए मैजापुर चीनी मिल ने किया भूमि अधिग्रहण

गोंडा जिले के मैजापुर चीनी मिल प्रशासन द्वारा बिना मुआवजा दिए ही किसानों की भूमि को जबरन अधिग्रहण किये जाने से आक्रोशित दर्जनों किसानों ने बुधवार को मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि मिल प्रशासन द्वारा उनकी खड़ी फसलों को ट्रैक्टर से जबरन जोतवा दिया गया। जबकि उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया गया है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं यही नहीं फर्जी केस में फंसा देने की भी धमकी दी जा रही है। किसानों ने कहा क्षेत्र में मिल लगने के बाद हम लोगों को लगा था कि रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि यहाँ पर किसानों के खेत को ही जबरन कब्जा किया जा रहा है। मंगुरही गांव के रहने वाले रामदेव की भूमि को मिल प्रशासन ने मनमानी तरीके से अधिग्रहण कर पुराने सर्किल रेट से मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन किसान रामदेव ने उसे लेने से इनकार कर दिया था उसके बावजूद मिल के कर्मचारियों ने किसान के खेत में लगे मक्के की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला। जिसका विरोध करने पर किसान के परिवार वालों को भी गाली गलौज दिया। किसानों का आरोप है कि उनकी घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की जा रही है। जिसको लेकर दर्जनों किसानों ने मिल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा थाना कटरा बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share