एक रात में ही आधा दर्जन गाड़ी की बैट्ररी चोरी
कटरा बाजार(गोंडा)। विद्युतकर्मी के तड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण 20 फरवरी को कस्बा कटरा बाजार से आधा दर्जन लोगों की गाड़ी की बैट्ररी चोरी हो गई। कस्बा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि कटरा बाजार में चतुर्भुजी घाट पर हनुमान मंदिर में खड़ी टाटा एस गाड़ी की बैट्ररी,व वार्ड न. 11में मो. शकील की लोडि़ग गाड़ी,मो.बिलाल के ट्रक्टर ट्राली, शकंर चौराहा पर स्थित यादव सीमेंट वाले की ट्रैक्टर की बैट्ररी सहित अन्य लोगों की बैट्ररी पर उसी रात चोरों ने हाथ साफ किया है। लोगों का कहना है कि काफी दिनो बाद लगातर इस तरह की चोरियां से लोग दशहत में आ गये। मंदिर परिसर से गाड़ी की बैट्ररी का गायब होना मंदिर की सुरक्षा पर गलत सकेंत देता है।थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया है कि इस संबंध में जानकारी नही मिली है तहरीर मिलने पर कारवाई की जायेगी।