गोण्डा में पान वाले की बेटी ने पीसीएस में हासिल की 21वीं रैंक
ज्योति के पिता की पान की दुकान है।
बहराइच रोड के जानकीनगर निवासी हेमचंद चौरसिया की बेटी ज्योति चौरसिया ने पीसीएस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की है। ज्योति के पिता हेमचंद शहर में गुरुनानक चौक के पास पान की दुकान चलाते हैं। हेमचंद के परिवार में पत्नी वंदना, बेटा संदीप, बड़ी बेटी ज्योति व छोटी बेटी चंद्रकांता चौरसिया, बहू उजाला चौरसिया व पौत्र समर्थ हैं। हेमचंद बताते हैं कि बेटा संदीप दुकान में हाथ बंटाता है। ज्योति ने सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व परिवार को दिया है। ज्योति ने कहा कि कोचिंग के साथी पीसीएस अधिकारी सुधीर कुमार व तनुजा, पंकज, हिमेंद्र व योगेश ने समय-समय पर गाइड किया। पांचवें प्रयास में पहली बार मेंस में सेलेक्शन व इंटरव्यू देकर सफलता मिली है। ज्योति ने बताया कि ध्येय आईएएस लखनऊ में कोचिंग के साथ ही प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। ज्योति ने बताया कि वह लखनऊ में हैं, जहां कोचिंग के साथी उन्हें बधाई देने के साथ ही खुशी मना रहे हैं। पिता हेमचंद ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद चढ़ाकर भोलेनाथ से ज्योति के लिए आशीर्वाद मांगा। परिवार के लोगों ने एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर खुशी बांटी।