बृजभूषण शरण सिंह बोले मैं 15 तारीख के बाद दूंगा जवाब
बृजभूषण शरण सिंह बोले मैं 15 तारीख के बाद दूंगा जवाब
Gonda: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को पहलवानों ने फिलहाल ने 15 जून तक रोकने की बात कही है। वहीं अब नाबालिग रेसलर के पिता के यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा करार देने के बाद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। बृजभूषण सिंह ने कहा, “मैं अपनी बातों पर शुरू से बना हुआ था, पिता ने अपने फैसले को वापस ले लिया है, यह जांच का विषय है।”
बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान कहा, ”15 जून का समय आने दीजिए, जांच बिल्कुल जारी है। इस पर अभी पड़ताल जारी है। मेरा अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मैं अपनी बातों पर शुरू से ही बना हुआ था, यह जांच का विषय है।” इसके साथ ही बृजभूषण ने कहा कि इसको लेकर मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं था और उस पर मैं ज्यादा कुछ 15 जून के बाद ही बोलना चाहूंगा।
बता दें कि गुरुवार यानी 8 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जो यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है वह झूठी है। उन्होंने ऐसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष से बदला लेने के लिए किया था।