चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश कर रहे कोच अटेंडेंट का पैर फिसला
चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश कर रहे कोच अटेंडेंट का पैर फिसला
बभनान (गोंडा) बभनान रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश करना एक युवक पर भारी पड़ गया। युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचा है।
गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे सत्याग्रह एक्सप्रेस बभनान रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रुकी, तभी एक एसी कोच का अटेंडेंट ट्रेन से नीचे उतार कुछ सामान खरीदने रेलवे स्टेशन के पीछे चला गया ।जब तक वह सामान खरीद कर वापस प्लेटफार्म पर पहुंचता तब तक ट्रेन चल दी । इसी बीच वह दौड़ लगाकर अपने कोच में बैठने की कोशिश करने लगा और गिर गया ,जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसका बांया पैर कमर के नीचे से कट गया । घायल पूछताछ में अपना नाम धनंजय यादव28 पुत्र मुक्ति नारायण निवासी ग्राम- जगधार ,थाना -पालनवा , पूर्वी चंपारण मोतीहारी बिहार बताया है वह यह भी बताया कि वह इसी ट्रेन के एक कोच में अंटेन्डेन्ट का काम करता है।आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान एच आर यादव ने बताया कि घायल को इलाज के लिए गौर सीएससी भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है।