डीएम नेहा शर्मा ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ
डीएम नेहा शर्मा ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ
गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का एलबीएस डिग्री कॉलेज में शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गरीब एवं मेधावी छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना छात्रों के सपनों को पूरा करने लिये महत्वपूर्ण योजना है। जो गरीब एवं मेधावी छात्र जनपद से बाहर कोचिंग की सुविधा नहीं ले सकते, उन्हें अपने जनपद में ही परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था मिलेगी। नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन विषय विशेषज्ञों द्वारा होगा। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपना मार्गदर्शन देंगे। छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, इससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था आपको लक्ष्य प्राप्ति में सही दिशा दिखाएंगी, किंतु मेहनत आपको ही करना है। उन्होंने छात्रों से कहा कि विषयों का गहराई से अध्ययन करें एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए पर्याप्त समय दें, जिससे आपको मन मुताबिक परिणाम मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जो लोग कड़ी मेहनत करते हुए अपने समय का सदुपयोग करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बदले हुए पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करें। साथ ही पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों का बार-बार अध्ययन करें। कोचिंग व्यवस्था परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के हिसाब से आपका मार्गदर्शन अवश्य करेगी, परंतु आपका अध्ययन के प्रति ज्यादा समय देने एवं समर्पण भाव ही आपको सफलता दिलाएगी। इस मौके पर प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्र कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी सहित सभी संबंधित अधिकारी व छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।