गोंडा में होम-गार्ड के बेटे की गला दबाकर हत्या
गोंडा में होम-गार्ड के बेटे की गला दबाकर हत्या
गोंडा में खरगूपुर थाना क्षेत्र के बराराय में होम गार्ड जवान के 25 वर्षीय बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पर खेत में शव मिला। युवक का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया।
बराराय के रहने वाले होम गार्ड के जवान राधेश्याम के 25 वर्षीय बेटे जयराम के मोबाइल पर देर रात खाना खाते समय एक फोन आया। फोन उठाकर जयराम ने बात किया। बात करने के बाद घर से बाहर चला गया। देर रात जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन बेटे जयराम का कोई सुराग नहीं मिला।सुबह घर से कुछ दूर पर ही खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय जयराम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
युवक के पिता ने बताया कि मैं एडीएम के यहां ड्यूटी पर अपने घर से खाना खाकर रात में 8:00 बजे चला गया था। मेरे बेटे के फोन पर 9:30 बजे एक कॉल आई और जब बेटे ने कॉल उठाकर बात किया और खाना खाकर घर से बाहर चला गया था। देर रात जब घर नहीं पहुंचा तो घरों वालों ने काफी खोजबीन किए लेकिन नहीं मिला। जब मैं सुबह ड्यूटी से वापस घर पहुंचा तो देखा कि घर से ही कुछ दूर पर खेत में मेरे बेटे जयराम की लाश पड़ी है और शरीर पर चोट के निशान हैं।