गोंडा में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन न करने पर संस्थाओं को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट
गोंडा में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन न करने पर संस्थाओं को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट
गोंडा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा वर्ष 2022 – 23 में छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन में समस्त छात्र व छात्राओं का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण न होने के कारण समय अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब 19 सितंबर तक छात्र-छात्राएं अपना बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य करा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, महाविद्यालय व इंटर कॉलेज और मदरसा विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह 19 सितंबर तक एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु आये आवेदन में समस्त छात्रों का बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य करा लें और साथ ही 20 सितंबर तक हर हाल में आवेदन पत्रों को अपने लॉगिन आईडी से सत्यापन कर अग्रसारित कर दें। उन्होंने बताया कि यदि शत प्रतिशत ऑथेंटिकेशन का कार्य संस्थाओं द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया तो न केवल ऐसे संस्थानों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा बल्कि ऐसी संस्थाओं समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति से वंचित भी हो जाएगी।