गोंडा
Trending

अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह में आया शाहिद मस्तान का नाम मचा हड़कंप,एसटीएफ द्वारा पकड़े गये तस्कर के पास से 3 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद

एसटीएफ द्वारा पकड़े गये तस्कर के पास से 3 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद

Gonda News: गोंडा। लम्बे अरसे से करनैलगंज क्षेत्र में जमीन की खरीद फरोख्त का काम करने वाले मो.शाहिद उर्फ मस्तान पुत्र मो .शफीक का नाम अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह में आने से हड़कंप मच गया है,लोगो का मानना है कि मस्तान जमीन खरीद फरोख्त का काम केवल दिखावे के लिए करता था और उसका मुख्य कार्य कुछ दूसरा ही था। इसी तरह से कमाए अवैध धन और अपने इसी रसूख के चलते मस्तान थाने कचेहरी और राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चित रहा। उसके नाम करनैलगंज थाने पर भी मुकदमा दर्ज है। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए करनैलगंज कस्बा निवासी मो.फरीद द्वारा इस धंधे का मुख्य कर्ताधर्ता मो.शाहिद उर्फ मो .मस्तान बताए जाने की सूचना से उसका असली चेहरा सामने आने के बाद लोगो के पैरो से जमीन खिसक गई।

पूरी जानकारी पुलिस द्वारा भेजी गई विज्ञप्ति के मुताबिक इस प्रकार है।

गिरफ्तार, 3.00 कि०ग्रा० ब्राउन शुगर (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग 03 करोड़ रूपये) बरामद। दिनांक 16-07-2023 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.00 कि०ग्रा० अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

मो० फरीद पुत्र स्व० मो० हुसैन निवासी ग्राम सदर बाजार थाना करनैलगंज, गोण्डा। बरामदगी:- 2- 03.00 किouro ब्राउन शुगर (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग 03 करोड़ रूपये) 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर नं0 यूपी 43 एसी 6315 4- 01 अदद मोबाइल फोन । रूo 8,500/- नगद । गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान / समय:- दिनांक- 16-07-2023 समय 11.50 बजे दोपहर मरौचा मोड से 100 मीटर आगे बौण्डी रोड थाना फखरपुर बहराईच ।

विगत काफी दिनों से एस०टी०एफ० उ०प्र० को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ के

पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में उ०नि० अमित कुमार तिवारी, राम किशुन यादव, मु०आ० विद्यासागर, घनश्याम राय, गुलजार सिंह, दुर्गेशमणि तिपाठी, आरक्षी अवनीश कुमार कमा० राज कुमार यादव आरक्षी चालक सुरेश राम व शिववीर की एक टीम जनपद बहराईच में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ तस्करों द्वारा जनपद बहराइच में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसी गिरोह का एक सदस्य मादक पदार्थ लेकर गोण्डा से मरौचा मोड (बहराइच) के रास्ते कही जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मरौचा मोड से 100 मीटर आगे बौण्डी रोड थाना फखरपुर बहराईच के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं गोण्डा के थाना क्षेत्र करनैलगंज के सदर बाजार निवासी मो० साहिद उर्फ मस्तान पुत्र मो० सफीक से यह अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लेकर मो० कासिम पुत्र सिद्दीक नि० महादेवा लोधेरा, जनपद बाराबंकी, जो वर्तमान समय में कस्बा खैरा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच में रहते है, उनको ही देने जा रहा था। उसके द्वारा यह ब्राउन शुगर नेपाल व आस-पास के जनपदों में सप्लाई की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर बहराईच में मु0अ0सं0 296/2023 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share