गोंडा
Trending

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए संयुक्त सचिव ने की बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए संयुक्त सचिव ने की बैठक

आगामी 26 जनवरी तक पूरे गोंडा जनपद में चलायी जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मंगलवार को भारत सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, उन्होंने गठित टीमों के सदस्यों से आपसी समन्वय और सहयोग के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य है। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डे नोडल ऑफिसर के द्वारा प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम की फोटो व वीडियो पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। फोटो व वीडियो अपलोड करते समय उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए साथ ही उसके साथ उचित कैप्शन भी लगाया जाए। इसके बाद उन्होंने पंतनगर व लक्ष्मणपुर जाट में पहुंचकर नगर संवाद यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आम जनता को सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, पंचायती राज विभाग, उद्योग व स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों को देखा एवं उनके द्वारा किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, घरौनी, उज्जवला योजना व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इसके अलावा राजस्व, शिक्षा, पंचायती राज आदि विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उन्होंने सभी अधिकारियों एवं आम जनमानस को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है। इसके लिए हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा। सभी के प्रयास से ही भारत एक विकसित भारत बनेगा। सरकार द्वारा अभी तक काफी प्रयास किए गए हैं जिससे कि भारत दुनिया के अग्रणी देशों के साथ खड़ा हुआ है अब हमें भारत को विकासशील देश से विकसित देश में परिवर्तित करना है। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिलाते हुए कहा कि इस यात्रा को पूरे जनपद में सफल तरीके से आयोजित किया जाएगा। सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

संयुक्त सचिव द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर योजनाओं का प्रचार करने आई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वैन जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। वैन द्वारा आयुष्मान भारत (ग्रामीण), पीएम गरीब कल्याण अन योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन्, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें जो पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत अभियान, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख है।
पंतनगर एवं लक्ष्मणपुर जाट में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने संयुक्त सचिव के समक्ष खुशी जाहिर करते हुए अपना अनुभव बताया। सभी लाभार्थियों ने कहा कि सरकार द्वारा हमें पक्का मकान, नि:शुल्क गैस सिलेंडर आदि योजनाओं का लाभ दिया गया है। जिसको पाकर हम काफी खुश है। हमारे जीवन में योजनाओं से काफी अधिक बदलाव आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share