संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत
Gonda News: खोड़ारे गोंडा :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत। मायके वालों ने ससुराल जनों पर लगाया गंभीर आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के मुताविक खोड़ारे थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में मंगलवार शाम को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतिका के भाई ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पीएम के लिए भेजा। मृतिका के भाई विनोद कुमार निवासी ग्राम गोबिनापुर ने बताया कि उसकी बहन कांति देवी उम्र 32 वर्ष करीब 10 वर्ष पूर्व मुड़िला गांव के तुलसी राम के साथ विवाह हुआ था। जिससे दो लड़कियां भी है। मौजूदा समय में मृतिका के पति रोजी रोटी के लिए बाहर रह रहे हैं। मृतिका के भाई विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी मिलने पर जब वह अपने बहन के घर मुड़िला गांव पहुंचा तो देखा कि उसके बहन का शव एक चारपाई पर पड़ा था। गले में रस्सी का निशान भी है। उस समय घर से परिवार के लोग गायब थे। मृतिक की दोनों लड़कियां घर पर मौजूद रही। पूछने पर बड़ी वाली लड़की शीतल 8 वर्षीय ने बताया कि दादी व बुआ से उसकी मम्मी से विबाद हुवा था। इस बावत प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पांडेय ने दूरभाष पर जानकारी लेने पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।