गोंडा जिले में बीते दिनों हुए नर्सिंग सहायक अंकित तिवारी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर आज परिजनों और राष्ट्रीय छात्र पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा गोंडा के जिला पंचायत टीन शेड में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। परिजनों और संगठन के पदाधिकारियों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। बीते 26 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग सहायक अंकित तिवारी का नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सताई पुरवा रेलवे लाइन के पास शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक अंकित तिवारी के शरीर पर 16 जगह चोट के निशान मिले।
वहीं दोनों आंख भी फोड़ दी गईं थीं। पीड़ित पिता की तहरीर पर डॉक्टर दीपक सिंह समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी हुई थी, लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद अभी तक आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस नहीं गिरफ्तार कर सकी है। इसको लेकर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के पदाधिकारी द्वारा गोंडा जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों तक नगर कोतवाली पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसको लेकर के अब मृतक अंकित तिवारी के पिता-माता समेत पूरे परिवार के लोग और राष्ट्रीय छात्र पंचायत संगठन के पदाधिकारी ने गोंडा जिला पंचायत के टीनशेड में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं, मृतक अंकित तिवारी के पिता का कहना है कि जब तक हमारे बेटे के हत्यारों को नहीं गिरफ्तार किया जाएगा जब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।