गोण्डा में पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई
गोण्डा में पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई
गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने आए युवकों ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर लिया और पेट्रोल पंप पर तैनात मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो बीते शनिवार 17 जून का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा कर्मडीह के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अनीस, मोहसिन, जावेद और आवेश तेल डलवाने आए थे। पैसे के लेनदेन को लेकर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम कर रहे मुरलीधर दिवाली से पहले पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी और विवाद हुआ।
कहासुनी और विवाद के बाद दबंग युवकों ने मैनेजर मुरलीधर तिवारी को पेट्रोल पंप के पीछे ले जाकर गाली गलौज देते हुए जमकर पिटाई कर दी और पिटाई कर मौके से फरार हो गए मारपीट की घटना पेट्रोल पंप के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मुरलीधर तिवारी की तहरीर पर अनिल जावेद और आदेश के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
इटियाथोक थाना अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को एक पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे मैनेजर के साथ कुल तेल डलवाने आई युवकों ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद किया था और पेट्रोल पंप मैनेजर मुरलीधर तिवारी की पिटाई कर दी थी। पीड़ित मैनेजर मुरलीधर तिवारी ने आज थाने पर आकर शिकायत दी है और शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।